संदेश

अक्टूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मां का प्यार

ढूंढता है एक बच्चे अपनी मां को किसी पेड़ की छांव में  किसी बड़े घरों में मजदूरी करती है उसकी मां  खिलाती पिलाती है बड़ा करती है बहुत मेहनत से उसकी मां  । उसके सपनों के लिए हमेशा पढता है कुछ बनना चाहता है कि  मैं उसके सपनों के  मंजिलों को छू सकूं एक मां है जो हर दुख को  सहकर  अपने हर वादे तोड़ कर  बच्चों के वादे पूरा करती है उसे मिलता है सुकून इसमें  पग पग   चलती है धूप में कभी बरसात कभी गर्मी सब सहती है मां एक बच्चों के सपनों के लिए सिर्फ एक बच्चों के सपनों के लिए।